Sunday, May 15, 2011

जन-जन का मुद्दा

आज ख़ुशी हुई जब पहली बार ये पता चला की राजस्थानी भाषा का मुद्दा अब जन-जन का मुद्दा बन गया है, आज हनुमानगढ़ में निजी शिक्षण संस्था संघ के जिला सम्मलेन में शिक्षा के अधिकार के अलावा राजस्थानी भाषा की मान्यता का मुद्दा मंच से उठा, पल्लू के निजी स्कूल के संचालक भारद्वाज जी ने मंच पर विराजमान संसद भरतराम मेघवाल, हनुमानगढ़ विधायक विनोद चौधरी, नोहर विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा विधायक आदराम मेघवाल और सादुलशहर विधायक संतोष सहारण से मान्यता की मांग विधानसभा और लोकसभा में उठाने की पुरजोर मांग की और साथ ही कहा की धोरां री धरती रो इम्तिहान बहुत हो लियो अब रेत स्यूं लावो फुटेगो, मंच पर ही बैठे हास्य अभिनेता ख्याली सहारण ने भी मान्यता की मांग की और भारद्वाज जी और ख्याली सहारण की मांग पर सेंकडो निजी शिक्षण संस्थानों के संचालको ने जोरदार तालियों और नारों से मांग का समर्थन किया, सच में आज ख़ुशी हुई।
- राजू रामगढ़िया

No comments:

Post a Comment

आपरा विचार अठै मांडो सा.

आप लोगां नै दैनिक भास्कर रो कॉलम आपणी भासा आपणी बात किण भांत लाग्यो?